मिशन रेलवे-2016( सामान्य ज्ञान )-1

मिशन रेलवे -2016 की इस श्रंखला में हम रेलवे  भर्ती  बोर्ड द्वारा विभिन्न वर्षों पूछे गए प्रश्नों एवं उनके उत्तरों से आप को अवगत कराने का प्रयास करेंगे \ हम ये आशा करते है कि ये आपकी की आगामी परीछा में अत्यंत मददगार साबित होगा |

प्रश्न 1- ज्वालामुखी के मुख को क्या कहा जाता है ?

उत्तर – क्रेटर

प्रश्न 2- कबिनेट मिशन के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर –लार्ड पथ्रिक लारेंस

प्रश्न 3 – “भारत एक राष्ट्र नहीं ,दो राष्ट्र है “ ये कथन किसका है ?

उत्तर – मुह्हमद अली जिन्ना

प्रश्न 4 – कांग्रेस अधिवेश को संबोधित करने वाली प्रथम महिला ?

उत्तर – कादम्बनी गांगुली

प्रश्न 5 – उत्तरी अमेरिका में शीतोष्ण घास के मैदान को क्या कहते है ?

उत्तर – प्रेयरी

प्रश्न 6 – महात्मा गाँधी को ‘राष्ट्रपिता’ का नाम किसने दिया ?

उत्तर – सुबाष चन्द्र बोस

प्रश्न 7- भगत सिंह को किस तारीख को फ़ासी हुई थी ?

उत्तर - 23 मार्च 1931  

प्रश्न 8 – विश्व का सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला देश ?

उत्तर –कमाऊ ( एशिया )

प्रश्न 9 – चट्टानों के गर्म तथा तरल पदार्थ को क्या कहते है ?

उत्तर – मैग्मा

प्रश्न 10 – हिन्द महासागर में उत्पन्न चक्रवात को क्या कहते है  ?

उत्तर – साइक्लोन



Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © MathsCure.com |SiteMap| About Us |Privacy Policy | Customize And Maintained By MATHSCURE.COM