जीके अपडेट(GK Update) 2-02-2016


  • पेरियार इंटरनेशनल ने नितीश कुमार को  "वीरमणि सामाजिक न्याय पुरस्कार 2015" के लिए नामांकित किया | यह पुरस्कार सामाजिक न्याय के क्षेत्र में दिया जाता है |
  • प्रतिष्ठित अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्तान ने वीजा देने पर रोक लगाई | वे "कराची लिट्रेचेर फेस्टिवल" में भाग लेने पकिस्तान जा रहे थे |
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 पंचायतों में नर्मदा का जल पहुचाने की घोषणा की |
  •  परदेशी विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव मुक्तेश कुमार परदेशी को मैक्सिको का नया राजदूत नियुक्त किया गया |
  • नासा का  ‘सेप्सवार्ड बाउंड प्रोग्राम 2016’ भारत के लद्दाख में आयोजित होगा |भारत में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा |
  • नोवाक जोकोविच ने छठी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल का खिताब जीता। उन्होंने यह ख़िताब एंडी मरे को सीधे सेटों में हराकर जीता | 
  • पहली  बार आस्कर समारोह  भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा होस्ट करेंगी |
  • अफगानिस्तान में तीसरे चरण की 92 लघु विकास परियोजनाओं को भारत ने मंजूरी दी। 
  • भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड उन्होंने बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में नेपाल के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप मुकाबले में किया।

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © MathsCure.com |SiteMap| About Us |Privacy Policy | Customize And Maintained By MATHSCURE.COM