मिशन रेलवे (सामान्य ज्ञान)-3


प्रश्न 1- अमीबा के प्रचलन अंग को क्या कहते है  ?

उत्तर –कूटपाद

प्रश्न 2- रुधिर की नाड़ी दर किससे मापी जाती है ?

उत्तर –धमनी  

प्रश्न 3 – विधुत मोटर (AC) के अविष्कार किसने किया था ?

उत्तर – निकोला टेस्ला

प्रश्न 4 – कैलकुलस का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

उत्तर – आइजेक न्यूटन

प्रश्न 5 – प्लाज्मोडियम विवएक्स से कौन सा रोग होता है ?

उत्तर –मलेरिया

प्रश्न 6 – उत्तेजना के समय कौन सा हार्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है ?

उत्तर – एड्रीनलीन  

प्रश्न 7- जहाज की गति किसमे व्यक्त की जाती है ?

उत्तर – नाट(Knot)

प्रश्न 8 –आक्सीजन की आण्विक संख्या ?

उत्तर – 8

प्रश्न 9- प्रोटान का द्रव्यमान क्या है ?

उत्तर – 1.672×10-27 Kg

प्रश्न 10 – आलू में ब्लैक हार्ट का कारक है ?

उत्तर – पोटैशियम की कमी

प्रश्न 11 – लाल हरा और नीला रंग मिलाने पर कौन सा रंग प्राप्त होता है ?

उत्तर – सफ़ेद

प्रश्न 12- रबर की मजबूती के लिए मिलाया जाता है ?

उत्तर – सल्फर

प्रश्न 13 –केमिस्ट्री का पहला नोबल पुरस्कार किसे मिला?

उत्तर –रोंटेजन

प्रश्न 14 – भोपाल की गैस त्रासदी में कौन सी गैस का रिसाव हुआ था?

उत्तर – मिथाइल आइसो साइनेट

प्रश्न 15 – थोरियम का मुख्य श्रोत है ?


उत्तर – मोनाजाईट 

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © MathsCure.com |SiteMap| About Us |Privacy Policy | Customize And Maintained By MATHSCURE.COM