मिशन रेलवे(विज्ञान)-4


प्रश्न 1- रेडिओएक्टिव तत्व की खोज किसने की ?

उत्तर – राबर्ट पियरे और मैडम क्यूरी

प्रश्न 2- मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को क्या कहते है ?

उत्तर –टेंडन   

प्रश्न 3 – “गंजापन” किस कवक के कारण होता है ?

उत्तर – टिनिया केपिटिस

प्रश्न 4 – सोने के आभूषण कठोर बनाने के लिए उसमे कौन सी धातु मिलाई जाती है ?

उत्तर – तांबा   

प्रश्न 5 – हड्डियों में फास्फोरस की मात्रा कितने प्रतिशत होती है ?

उत्तर –8%

प्रश्न 6 – जिप्सम को 120C पर गर्म करने पर क्या प्राप्त होता है ?

उत्तर – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (POP)

प्रश्न 7- “स्थिर ताप पर दी हुई मात्रा वली गैस का आयतन,दबाव के व्युत्क्रमानुपाती होता है “ यह नियम किसने दिया?

उत्तर – ब्रायल

प्रश्न 8 –पाजिट्रान की खोज किसने की ?

उत्तर –एंडरसन ने

प्रश्न 9-बिजली के बल्ब के फिलामेन्ट में टंगस्टन का प्रयोग क्यों करते है?

उत्तर – क्योकि इसका गलनांक बहुत उच्च होता है

प्रश्न 10 – ब्रोंकाईटिस रोग से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?

उत्तर – फेफड़ा

प्रश्न 11 – उर्जा का पिरामिड होता है ?

उत्तर – हमेशा सीधा

प्रश्न 12- हरगोविंद खुराना को किस लिए नोबल पुरस्कार दिया गया ?

उत्तर – जेनेटिक कोड का पता लगाने के लिए  (1968 ई० में )

प्रश्न 13 –आखों से दिखने वाला छुद्र ग्रह का नाम ?

उत्तर –चारवेस्टा

प्रश्न 14 –काँच में आया दरार क्यों चमकता है?

उत्तर – पूर्ण आतंरिक परावर्तन के कारण

प्रश्न 15 –कोण को मापने की इकाई को क्या कहते है?


उत्तर – रेडियन 

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © MathsCure.com |SiteMap| About Us |Privacy Policy | Customize And Maintained By MATHSCURE.COM