मिशन रेलवे(विज्ञान)-3


प्रश्न 1- जल में अधिक मात्रा में फ्लुआरीन पाए जाने पर कौन सी समस्या होती है ?

उत्तर –फ्लोरोसिस

प्रश्न 2- द्रव का घनत्व होने पर पृष्ट तनाव ?

उत्तर –बढ़ जाता है   

प्रश्न 3 – आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति ?

उत्तर – बेरियम

प्रश्न 4 – माइकोलाजी किसका अध्यन है ?

उत्तर – कवकों का 

प्रश्न 5 – लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाना क्या कहलाता है ?

उत्तर –गल्वनाइजिंग

प्रश्न 6 – जो निले लिटमस पत्र को लाल कर देता है उसे क्या कहते है ?

उत्तर – अम्ल

प्रश्न 7- इन्सुलिन हार्मोन रासायनिक रूप से क्या होता है ?

उत्तर – प्रोटीन

प्रश्न 8 –रबर किसमे घुलनशील है ?

उत्तर – नैफ्था

प्रश्न 9- जर्मन सिल्वर किन किन धातुओं से मिलकर बना होता है ?

उत्तर – तांबा ,जस्ता और निकिल

प्रश्न 10 – हैलोजन लैंप का तंतु किस मिश्रधातु बना होता है ?

उत्तर – टंगस्टन और सोडियम

प्रश्न 11 – जीवाश्मो ,मृत पेड़ों पौधों के आयु निर्धारण के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

उत्तर – समस्थानिक C-14

प्रश्न 12- आर्सेनिक -74 रेडियोएक्टिव का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – ट्यूमर के इलाज के लिए

प्रश्न 13 –द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम स्थान घेरने की प्रवृत्ति का क्या कारण होता है ?

उत्तर –पृष्ठ तनाव

प्रश्न 14 –समुद्र में सामान लवणता की रेखा को प्रदर्शित करता है?

उत्तर – आइसोहेलाइन 

प्रश्न 15 – बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?


उत्तर – रेशेदार कांच

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © MathsCure.com |SiteMap| About Us |Privacy Policy | Customize And Maintained By MATHSCURE.COM